Haldwani Crime: एसटीएच में डाक्टर के केबिन में घुसकर पल्स आक्सीमीटर समेत कई सामान चोरी करने वाला चोर करोड़पति निकला। स्मैक का नशा करने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/प्रिंट मीडिया :शैल ग्लोबल टाइम्स/संपादक: अवतार सिंह बिष्ट,रूद्रपुर, उत्तराखंड

चोरी का शक न हो, इसलिए जिस कमरे से चोरी की, वहां से डाक्टरों का कोट (एप्रिन) पहनकर बाहर निकला और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर […]

राजनीति से सन्यास लिया है।।राष्ट्रनीति से नहीं। भगत सिंह कोश्यारी।

रिपोर्ट। ललित जोशी/ हर्षित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के मालड़न काटेज में पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने क्षेत्र वासियों से अनोपचारिक वार्ता कर […]

बनभूलपुरा हिस्सा में पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने उत्तराखंड सरकार व जिला प्रशासन का किया आभार व्यक्त,

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही मुख्यमंत्री से की थी आर्थिक सहायता की मांग। अवतार सिंह बिष्ट प्रवक्ता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड। हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ […]

पर्वतीय समाज का मानना है ,पर्वतीय समाज के तिथि त्यौहार कब होंगे किस दिन होंगे इसको हमारे प्रखांड पंडित, ज्योतिषा चार्य,देव डांगर , पंचांग के अनुसार तय होते हैं,हम उन्हीं के निर्देशों व आदेशों का पालन करते हैं,हमारा प्रयास पंचांगों के अनुसार पूरे पहाड़ मैं यानी भाबर तराई पर्वतीय इलाकों मैं एक साथ एक ही दिन तिथि त्यौहार मनाए जाने का प्रयास रहता है,हमारे तिथि त्यौहार कब होंगे इसको हमारे कुल पुरोहित,पंचांग,देव डांगर,तय करते हैं,हम उसको ही मानते है,किसी को भी अधिकार नही है वह पर्वतीय समाज के लोगों की संस्कृति पर अपनी राय रखने का,हम पर्वतीय समाज के लोग एक जुट होकर अपने तिथि त्यौहार एक दिन ही मनाए,पर्वतीय संस्कृति से छेड़ छाड़ करने का किसी को कोई अधिकार नही है,समस्त पहाड़ी समाज के जागरुक जन,हुकम सिंह कुंवर,डॉक्टर केदार पलड़िया,कमल जोशी,मदन मोहन तिवारी,पंडित जगदीश जोशी,जगमोहन चिलवाल,पंडित भुवन तिवारी, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,मनोज कुमार,पंकज कुमार,श्याम सिंह नेगी, प्रताप सिंह चौहान, प्रेम सिंह परिहार,पंडित किरन पांडे, भानु प्रताप सिंह, वसंत बल्लभ मिश्रा,चंद्र शेखर भट्ट, बृज मोहन सिजवाली,महेश कांडपाल, उमेश बेलवाल, योगेश कांडपाल, देवेंद्र कुमार,पंकज सुयाल, पृथ्वी पाल सिंह रावत,मोहन सिंह नेगी,दीपक थूवाल,रमेश जोशी, सुरेश कुमार, माधो सिंह देपा,हर्ष जलाल,बालम सिंह बर्गली, कैलाश जोशी,आदि लोग सामिल थे,

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम मैं लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया,हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया, कठघरिया रोड बिष्णु प्रिया बेंकेट हाल मैं आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में काफी संख्या मैं महिलाएं, व पुरुषों ने शिरकत की,महिला होल्यारों व संजय कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी,होली के रागों मैं माहिलों के साथ साथ पुरुष भी खूब नाचे,इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर, पूर्व सांसद बार काउंसिल उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पाल,हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश,महेश शर्मा,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, मुकेश बेलवाल, मनोज खुल्बे,घनश्याम बिष्ट,महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल,रामनगर के अध्यक्ष विपिन कांडपाल, हल्दूचौड़ अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, हल्द्वानी ग्रामीण अध्यक्ष दीपक खुलवें,भूपेश बिष्ट,पूर्व सभासद बीना कुंवर, रेनू केसरवानी, काजल खत्री,बरखा शर्मा, प्रेमा कुंवर, रूखमणी रावत,श्याम सिंह नेगी,घनश्याम बिष्ट,भास्कर सुयाल,संजय प्रगाई,प्रेम प्रकाश बिष्ट, कुमुद खुल्बे,तरुण राजपूत, चन्द्र शेखर कुंवर,हरीश पवार ,भुवन बौखुंडी,कमल जोशी, शोरभ भट्ट,भुवन जोशी ,पंकज सुयाल, माधो देपा,गोविंद सिंह बिष्ट,डॉक्टर प्रदीप राय, प्रिया विश्वास, बृज मोहन सिजवाली, विरेंद्र शर्मा,यमुना दत्त जोशी, हिमांशु मेर,कैप्टन बी एस कुंवर, सहित भारी संख्या मैं व्यापारियों ने शिरकत की

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर को एक तरफा पद मुक्त करने की जांच शुरू,हल्द्वानी, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर को एक तरफा पद मुक्त करने की और मंच के अन्य मामलों की जांच शुरू, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने दिए जांच के आदेश,संरक्षक हुकम सिंह कुंवर और कार्यकारणी सदस्य कमल जोशी ने मंच मैं आम चुनाव कराने की मांग के साथ साथ पारदर्शिता की मांग की थी,हुकम सिंह कुंवर ने अपनी शिकायत पर कहा है उन्होंने 1982 मैं मंच की भूमि आंदोलन मैं अपने 122 साथियों के साथ जेल गए थे,लेकिन जब उन्होंने मंच मैं पारदर्शिता की बात की तो उन्होंने मुझे पदमुक्त कर बेइज्जत किया,उन्होंने कहा मैंने सभी से बात कर मामले को सुलझाने की बात की पर वह नही माने,कुंवर ने कहा वह मंच के समर्थक हैं पर किसी गिरोह की तरह मंच को चलाने के समर्थक नहीं हैं,कुंवर ने कहा उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल,हरीश मेहता, किरन पांडे, प्रेम सिंह अधिकारी,भुवन जोशी जो संस्था के जीवित सदस्य हैं उनसे भी बात की,लेकिन कोई भी व्यक्ति मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं,मुझे पद की चाहत नहीं है,पर संस्था के आम चुनाव होने चाहिए,11 मार्च को मंच मैं मुझे इनके द्वारा अपमानित किया गया, पर्वतीय समाज के लोगों ने कहा हुकम सिंह कुंवर का पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के लिए बड़ा योगदान रहा है उनको एक तरफा पद मुक्त करना पूरे पर्वतीय समाज के लिए घातक है, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पृथ्वी पाल सिंह रावत, महामंत्री पंकज सुयाल,मंच के लिए जेल गए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बोरा,दीवान सिंह मटियाली,मयंक शर्मा,केदार पलड़िया, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,मनोज शर्मा, पूर्व प्रमुख प्रकाश सिंह बोरा,दीवान सिंह बिष्ट,आदि ने निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की है,सभी ने कहा हुकम सिंह कुंवर का योगदान भुलाया नही जा सकता,

दीपक चंद्र खुल्वे देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी ग्रामीण के अध्यक्ष मनोनितहल्द्वानी, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने दीपक चंद्र खुल्वे को हल्द्वानी ग्रामीण का अध्यक्ष मनोनित किया है,वर्तमान अध्यक्ष हर्ष जलाल के संगठन मैं अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने के निर्णय के बाद दीपक चंद्र खुल्वे को हल्द्वानी ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है,दीपक चंद्र खुल्बे के हल्द्वानी ग्रामीण के अध्यक्ष मनोनित होने पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल,प्रदेश युवा प्रभारी आफताब हुसैन,अनुशासन समिति अध्यक्ष डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,प्रदेश सचिव रमेश जोशी,महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल,हर्ष जलाल, नेत्र बल्लभ जोशी,जगजीत सिंह चड्ढा, हल्दूचौड़ खिम सिंह बिष्ट,भास्कर सुयाल,दीपक थुवाल, लालकुंवा अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, गौलापार अध्यक्ष पंकज कुमार,मनोज खुल्बे,अतुल गुप्ता, राकेश बेलवाल, बरखा शर्मा सहित कई लोग सामिल थे,खुल्बे ने अपने मनोनयन सभी का आभार व्यक्त किया है,

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की आज की बैठक मुद्दे( एजेंडे )से हटकर होने पर संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा, पूर्व मैं तय आजीवन सदस्यों, संस्थापक सदस्यों ,कार्यकारणी सदस्य,वर्तमान व पूर्व पाधिकारियों को आमंत्रित करने की बात तय थीl

कुंवर ने कहा 1982 मैं मंच की भूमि के लिए जेल गया था ,मुझे पद से एक तरफा पद मुक्त कर मेरा अपमान किया है,फिर भी मैं मंच को समर्थन […]

मौसम पहाड़ों में तीन दिन और मैदानों में दो दिन फिर बारिश की संभावना बनी है। सप्ताह भर पहले हुई बारिश के बाद लगातार दिन में तेज धूप हो रही थी लेकिन अब फिर बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग देहरादून के अनुसार, 11 से 13 मार्च तक कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में […]

हल्द्वानी,पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने बताया पर्वतीय समाज की एक आम सभा बुलाने पर विचार किया जा रहा है,आज कुंवर ने मंच को विगत 42 साल से समर्थन दे रहे व्यक्तियों व 1982 मैं मंच के लिए जेल गए लोगों से इस संबंध मैं व्यक्तिगत संपर्क किया,कुंवर ने डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल,हरीश मेहता, किरन पांडे,भुवन जोशी,प्रकाश बोरा,दीवान सिंह मटियाली, पुरन सिंह रौतेला,राजेंद्र सिंह चुपाल,प्रेम सिंह अधिकारी,भुवन तिवारी,डॉक्टर केदार पलड़िया,जगमोहन सिंह चिलवाल,हरेंद्र सिंह बोरा,भुवन भाकुनी,दीवान सिंह बिष्ट,राम सिंह बसेड़ा,सुरेश तिवारी, बृजमोहन सिजवाली,हेमंत सिंह बगड़वाल,विजय सिंह सिजवाली,मनोज शर्मा,भुवन दर्मवाल,रमेश जोशी,सहित कई लोगों से संपर्क किया,कुंवर ने कहा कि हम पर्वतीय समाज को दिए गए वचन के लिए कृत संकल्प हैं,कुंवर ने आज की बैठक पर कहा कि उनको बैठक की जानकारी नहीं है,हम अपना काम कर रहे हैं,

मंच किसी की जागीर नहीं है यह आम पर्वतीय की धरोहर है,,,कुंवरपर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि उनको आज की बैठक की कोई जानकारी […]