इनकी संपत्ति करीब 11 अरब डॉलर है. एक रिपोर्ट में दुबई में दुनियाभर से लोगों की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ‘दुबई अनलॉक्ड’ की रिपोर्ट में ऐसे लोगों की लिस्ट भी जारी की गई है,
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ प्रिंट मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड
जिसमें राजनीतिक हस्तियां, प्रतिबंधित लोग और कई अपराधी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में आवासीय प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं. 29,700 लोगों के पास 35,000 प्रॉपर्टी हैं. वहीं, पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। दुबई में 17,000 पाकिस्तानियों ने 23,000 आवासीय संपत्तियों को खरीदा. तीसरे नंबर पर ब्रिटेन और चौथे पर सऊदी के नागरिक हैं.
इस रिपोर्ट में दुबई में 2020-22 तक सैकड़ों हजारों संपत्तियों और उनके मालिक की जानकारी दी गई. पाकिस्तानियों की बात करें तो राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के 3 बच्चे, हुसैन नवाज शरीफ, गृह मंत्री मोहसिन नकवी की पत्नी, 4 सांसद, सिंध और बलूचिस्तान की विधानसभाओं के 6 से ज्यादा विधायक हैं. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ, पूर्व पीएम शौकत अजीज और एक दर्जन से ज्यादा रिटायर्ड सेना के जनरलों के साथ-साथ एक पुलिस प्रमुख, एक राजदूत और एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं, जिनमें से या तो इन्होंने सीधे अपने नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी है या फिर अपने बच्चों और पत्नी के नाम पर.
राष्ट्रपति को तोहफे में मिली संपत्ति
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि साल 2014 में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को विदेशी संपत्ति तोहफे में मिली थी. हालांकि, 2018 में उन्होंने इसकी घोषणा की, तब तक यह किसी दूसरे को गिफ्ट में दे दी गई थी. वहीं, पाकिस्तान के ओमनी ग्रुप के सीएफओ असलम मसूद और उनकी पत्नी के पास भी कई संपत्तियां हैं. रावलपिंडी का एक डॉक्टर हामिद मुख्तार शाह का नाम भी लिस्ट में है, इस पर पाकिस्तानी मजदूरों के अपहरण, हिरासत में लेने और उनकी किडनी निकालने का आरोप, इस वजह से इसे अमेरिका ने प्रतिबंधित किया था. वहीं, अल्ताफ खनानी नेटवर्क जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के कारण अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया, वह भी लिस्ट में शामिल है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री के पास था करोड़ों का विला
आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी की पत्नी के पास दुबई में एक संपत्ति है, जिसके बारे में उन्होंने चुनाव के नामांकन पत्र में घोषित नहीं किया था. नकवी की पत्नी के पास अरेबियन रेंचेज में 5 बेडरूम का विला है. इस विला को साल 2017 में करीब 33 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. वहीं, इससे 4.5 करोड़ रुपये किराये से मिला है. 2023 को उन्होंने 34.4 करोड़ रुपये में इसे बेच दिया था. मीडिया के जवाब में उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी में दुबई में उन्होंने दूसरी संपत्ति खरीदी, तब नकवी पंजाब के गृह मंत्री थे.