वहीं योग गुरू बाबा रामदेव ने वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई। एक निजी चॅनेल से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा कि ईवीएम एक मशीन है। इसमें किसी तरीके की कोई कंट्रोल की बात नहीं है। सारी प्रक्रिया ट्रांसपेरेंट हैं। अदालत में सारी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला दिया है और अब यह बात साफ हो गई है कि ईवीएम पर कोई शक की गुंजाइश नहीं है।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/
संपादक: अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड
रामदेव ने कहा कि ईवीएम एक मशीन है और उसमें हर सॉफ्टवेयर इंडिपेंडेंट है। कहीं से कंट्रोल नहीं हो सकता है और सारी प्रक्रिया पूरी ट्रांसपेरेंट है। अदालत में सारी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला दिया है, जो कि मेरे हिसाब से बिल्कुल सही है। जहां तक वोटिंग का सवाल है तो कम वोटिंग चिंता का विषय है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में यह कहा गया था कि मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ईवीएम के साथ मौजूद वीवीपैट मशीन से गिरने वाली पर्चियों का 100 प्रतिशत मिलान हो ताकि चुनाव 100 प्रतिशत सही और पारदर्शी तरीके से हो सकें। मौजूदा वक्त में यह एक लोकसभा क्षेत्र में केवल 5 प्रतिशत केंद्रों पर ही किया जाता है। स्वामी रामदेव ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।