Char Dham Yatra: इस बार केदरनाथ धाम के खुल रहे कपाट के दर्शन करने के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है, हालांकि मौसम गर्म है, लेकिन पहाड़ों के बीच स्थित धाम में थोड़ा रिलेक्स जरूर महसूस करेंगे।

Spread the love

साथ ही चार धाम में एक जगह यह भी है, जहां जाने के लिए आप कई समय से प्लान भी कर रहे होते हैं। ऐसे में उन सभी हजारों भक्तों को ये जान लेना चाहिए कि कि तरह हवाई जहाज का भी धाम पहुंचने के लिए सहारा लिया जा सकता है। क्योंकि होता क्या है कि हर परिवार कोई न कोई बुजुर्ग जरूर होता है और वो कई किलोमीटर तक चल पाने में अक्षम होता, इसलिए अच्छा ये है कि आप हेलीकॉप्टर सेवा का लुफ्त उठाते हुए मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

उत्तराखंड में स्थित मशहूर धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ हैं। इस बीच ये जान लें कि कल यानी 10 अप्रैल, शुक्रवार से केदारनाथ धाम खुलने जा रहा है और इसलिए हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टिकट इस तरह बुक की जाती है।

हिमालय के बीचों बीच स्थित केदरनाथ मंदिर हिंदू तीर्थयात्रियों के बीच काफी मशहूर है। लेकिन, यहां पहुंचना कोई मामूली बात नहीं है, क्योंकि एक अच्छा समय लगता है, तब जाकर ऐसा कर पाने में सफल होते हैं। लेकिन, हेलीकॉप्टर राइड ले लेने से आपकी यात्रा थोड़ी आसान और सुखमय हो जाती है।

आपको हेलीकॉप्टर सेवा का लुफ्त लेने के लिए chardham yatra online पर रजिस्टर्ड कराना होगा।

फिर आपको एक और अधिकारिक वेबसाइट (https://www.heliyatra.irctc.co.in/) पर पहुंचकर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया में आपको ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से अपने को वैरिफाई करना होगा। जो आपकी सुरक्षा को लेकर ज्यादा खास हो गया है। जब आपका एक बार ये सेटअप हो जाता है कि, क्योंकि लॉग-इन डिटेल्स आ जाने के बाद भी भविष्य में भी इस तरह की बुकिंग्स कर पाएंगे।

डीजीसीए की टीम ने जिस तरह से हेलीपैड का हवा हवाई निरीक्षण किया वह भी सवालों के घेरे में है।

केदारघाटी के गुप्तकाशी, मैखंडा, फाटा सहित आठ स्थानों से हेलिकॉप्टर सेवाओं का संचालन होना है, लेकिन हाईवे से लगे हेलीपैड पर यात्री व्यवस्थाओं का कोई इंतजाम नहीं है। स्थिति यह रही कि डीजीसीए की टीम के निरीक्षण के साथ शासन-प्रशासन और अन्य महकमों के आला अधिकारी भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंच गए, लेकिन पैदल मार्ग से धाम जाने वाले बाबा के भक्तों को क्या-क्या दिक्कतें हो रही रही हैं इसे सुनने व देखने वाला पूरे पैदल मार्ग पर कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला।

Chardham Yatra: ऑफलाइन पंजीकरण…ऋषिकेश में 12 काउंटर भी पड़े कम, भीड़ नियंत्रण करने में प्रशासन का फूल रहा दम

केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा हमेशा ही सवालों के घेरे में रही है। बताया जा रहा है कि अब तक केदारनाथ यात्रा के लिए 40 हजार से अधिक यात्री हेली टिकट करवा चुके हैं, लेकिन यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच हाईवे से लगे हेलीपैड पर यात्री इंतजाम एक भी नहीं दिखे।

हेलीकॉप्टर टिकट को लेकर दिल्ली से पहुंचे सुनील सोलंकी, झारखंड के नवदीप ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा कब से शुरू होगी इसके बार में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचौली से बड़ी लिनचौली के बीच तीन हिमखंड पसरे हैं। यहां पर रास्ते की बर्फ साफ कर दी गई है, लेकिन हिमखंड से रिस रहे पानी से कीचड़ हो रहा है। इससे यात्रियों के फिसलने का खतरा बना हुआ है।

बता दें कि मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक केदारनाथ में 16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके थे, जबकि इसके बाद भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी था।


Spread the love