मेट्रोपोलिस सिटी में आज दशहरा महोत्सव का हुआ आगाज, मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर मेयर रामपाल उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल, कार्यक्रम का संचालन बी एल चोमवाल, हितेश लालवानी ने संयुक्त रूप से किया।

Spread the love

TATA STEEL, उत्तराखंड प्रभारी बी,एल चोमवाल , सिडकुल पंतनगर उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों के बीच , (HINDUSTAN GLOBAL TIMES)
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स , अवतार सिंह बिष्ट,MRWA के सौजन्य से उत्तराखंड का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव मेट्रोपोलिस सिटी रूद्रपुर, उधम सिंह नगर,उत्तराखंड,

HINDUSTAN GLOBAL TIMES, AVTAR SINGH BISHT, मेट्रो पॉलिश सिटी दशहरा महोत्सव की उपलक्ष में दशहरा महोत्सव कार्यक्रमों की धूम मची है। कार्यक्रम का संचालन बी एल चोमवाल, द्वारा एवं मुख्य अतिथि के रुप में मेयर रामपाल सिंह एवं mrwa अध्यक्ष देवेंद्र शाही उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला कोषाध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल स, सचिव सुनील शुक्ला, हितेश लालवानी, विनय कुमार दुबे, आदित्य कुमार,दिलीप सिंह, बृजेश तिवारी,,सुमेश राय,रवि, सिंह, जीवन खाती


Spread the love