भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी के पहल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके औऱ दो छक्के जड़े।

Spread the love

बता दें कि कोहली के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का यह 100वां शतक है।

तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महान डॉन ब्रैडमैन को पछाड़कर संयुक्त रूप से 15वें नबंर पर आ गए हैं। कोहली के इस फॉर्मेट में 30 शतक हो गए हैं, वहीं ब्रैडमैन के नाम 29 शतक दर्ज हैं।

ऑस्ट्रेलिया में में सबसे ज्यादा शतक

ऑस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी क्रिकेटर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर (6 शतक) को पछाड़ते हुए कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के वॉली हैमंड की बराबरी की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वां शतक है और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले विदशी क्रिकेटर बने हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

सुनील गावस्कर की बराबरी

बतौर भारतीय बल्लेबाज एक देश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में कोहली पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर ही सात टेस्ट शतक जड़े थे।

फील्डिंग में भी किया कमाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच (गैर विकेटकीपर) पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पैट कमिंस का कैच पकड़ते ही इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। कोहली इस फॉर्मेट में 116 कैच पकड़ चुके हैं, वहीं तेंदुलकर ने 115 कैच पकड़े थे। 210 कैच के साथ राहुल द्रविड़ पहले, और वीवीएस लक्ष्मण 135 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं।


Spread the love