
मेट्रोपोलिस₹500000 3 किलोमीटर सड़क की हुई घोषणा,मेट्रोपोलिस के प्रांगण में आयोजित गणेश महोत्सव आज संपन्न होने जा रहा है। इसी क्रम में कल यानी रविवार को एक हवन के साथ हम गणेश जी को विदाई देंगे। कार्यक्रम की पूरी जानकारी अध्यक्ष देवेंद्र शाही, उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला, सचिव सुनील शुक्ला ,कोषाध्यक्ष डॉ वीरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया


कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह 7:00 बजे सुबह की आरती के बाद 8:00 बजे से हवन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हम मेट्रोपोलिस स्थित सभी निवासियों का आह्वान करते हैं के हवन में आकर गणपति जी के विदाई में उपस्थिति दें। इसके पश्चात गणेश जी की विसर्जन यात्रा पंडाल से शुरू होकर मेट्रोपोलिस के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए विसर्जन के लिए प्रस्थान करेगी। मेट्रोपोलिस के निवासियों से मेरा अनुरोध है की गणेश जी को गाजे बाजे के साथ एक शानदार विदाई दी जाए ताकि अगले साल वह फिर से हमारा निमंत्रण स्वीकार करके हमारे प्रांगण को सुसज्जित करेंl
Hindustan global Times, Avtar Singh Bisht, journalist from Uttarakhand,


























