इसके बाद जो युद्ध का तांडव शुरू हुआ वह 1 साल से जारी है. इजरायल हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है.


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
इस बीच 7 अक्टूबर की बरसी की पूर्व संध्या इजरायल ने लेबनान पर रॉकेट की बारिश कर दी. वहीं ईरान ने इजरायल को साफ चेतावनी दी है. ईरान ने कहा है इजरायल आग से खेल रहा है. जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने इजराइल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हमला किया – जिसमें 10 लोग घायल हो गए. एक बयान में हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने हाइफा के दक्षिण में एक सैन्य अड्डे को “फादी 1” मिसाइलों से निशाना बनाया. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं और इमारतों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा.

