
रूद्रपुर। नवरात्र की अष्टमी पर रूद्रपुर के पांच मंदिर प्रांगण में आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर एक भव्य जागरण का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य व्यवस्था पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं उनके परिवार द्वारा की गई। यह जागरण न केवल भक्तिभाव से परिपूर्ण रहा, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था एवं भक्ति ने भी इस आयोजन को एक दिव्यता प्रदान की।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता]
जागरण की शुरुआत पूज्य माता रानी के श्रीचरणों में दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें श्रीमती दर्शना ठुकराल, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल सहित परिवार के अनेक सदस्य सम्मिलित हुए। वातावरण मां भगवती की भक्ति में ऐसा डूबा कि हर भक्त मां की कृपा में नतमस्तक हो उठा।
भजन संध्या की शुरुआत भजन गायक रमेश राठौड़ द्वारा गणेश वंदना एवं माता के आह्वान से की गई। इसके बाद मंच संभाला प्रसिद्ध भजन गायक पप्पू चावला ने, जिनके भक्तिमय भजनों— दिल वाली पालकी, जी करदा मोर बन जवा, शेरावालिए मइया बोहे मंदिर दे खोल, मईया जी मैनु चरण दा रख लो सेवादार—ने माहौल को अलौकिक बना दिया। भजनों की गूंज और श्रद्धालुओं की तालियों ने जैसे मां भगवती को साक्षात् आमंत्रित कर लिया हो।
इस भव्य आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, राजनीतिक प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी वर्ग की भारी उपस्थिति रही। सनातन धर्म सभा एवं ठुकराल परिवार की ओर से आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, पार्षद प्रमोद शर्मा, डा. प्रदीप अदलखा, महेश बब्बर, विजय जग्गा, नंदलाल भुड्डी, सुरेश राजदेव, मुलखराज ठुकराल, अमित अरोरा, अशोक ठुकराल, जसविंदर सिंह, अजय नारायण सिंह, राजकुमार खनिजो, राजीव चावला, बंटी मक्कड़, सोनिया अरोरा, रमेश राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जागरण में देर रात तक हिस्सा लिया।
यह दिव्य जागरण एक बार फिर सिद्ध करता है कि राजकुमार ठुकराल केवल राजनीति ही नहीं, बल्कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी उतनी ही निष्ठा और सेवा भावना से जुड़े हैं। माता रानी की कृपा और ठुकराल परिवार की भक्ति ने इस अष्टमी की रात को एक पावन पर्व में बदल दिया।
जय माता दी!
