
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं जन सुविधा केंद्र नगला के तत्वावधान में रविवार ,दिनांक 10/11 /2024 को प्रातः 10:00 बजे से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
जिसमें निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, औषधियां एवं पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वरिष्ठ एवं अनुभवी फिजिशियन डॉक्टर ऋतिक डबास सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के द्वारा पेट, लीवर ,छाती, थायराइड, सभी प्रकार के बुखार, डेंगू, मलेरिया , निमोनिया, हड्डियों के दर्द,पेशाब, हाथों-पांवों और जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं, पीलिया डायरिया ,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, नाक, कान से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
