रुद्रपुर/देहरादून, 11 अगस्त 2025 — भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने उत्तराखंड के लिए 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक का जिला-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कई हिस्सों में कहीं-कहीं औसत से अधिक वर्षा, गर्जन-तड़ित और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।


उत्तराखंड में 7 दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, ऊधमसिंह नगर में आज सभी स्कूल बंद
✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)
लगातार हो रही बारिश से विशेषकर पर्वतीय जनपदों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के तहत आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों को 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। साथ ही, सभी तहसील प्रशासन, पुलिस, शिक्षा और आपदा प्रबंधन विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर्यावरण संदेश — पैदल या साइकिल से आएं ऑफिस
इसी बीच, 12 अगस्त को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर ने विशेष पर्यावरण-अनुकूल पहल की घोषणा की है।
इस वर्ष का विषय है — “सतत विकास लक्ष्य (SDGs) और उससे आगे के लिए स्थानीय युवा कार्य”। प्राधिकरण ने सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे 12 अगस्त को अपने-अपने कार्यस्थलों तक पैदल या साइकिल से जाएं।
इसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन घटाना, वायु व ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
सरकार की युवा रोजगार योजनाओं पर भी जोर
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की कई रोजगार योजनाओं पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें केंद्र की आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम विश्वकर्मा योजना और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं।

