
रूद्रपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिभाषण भी प्रसारित किया जायेगा। उन्होने मेगा इवेन्ट/बहुउद्देशीय शिविर में सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 काशीपुर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत बाजपुर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, सम्भागीय अभ्यिन्ता दूर संचार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, पूर्ति अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सम्भागीय अभियन्ता दूर संचार व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर 2वे इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी स्टॉल लगाये जायेंगे। इस हेतु उन्होने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 व जिला समाज कल्याण अधिकारी स्टॉल, टेन्ट, साउण्ड, एलईडी, आदि लगाने के निर्देश दिये।


———————————————
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।
