रविवार को क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस कार्यालय में बताया कि बीते दिनों अटमरिया मेले, रिद्धि सिद्धी के पास और सिडकुल ढाल से तीन बाइकें चोरी हुई थीं। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देश पर उन्होंने सिडकुल क्षेत्र से बाइक चोरी की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के खुलासे के लिए क्षेत्र के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की। इसके 25 मई को पुलिस टीम ने वोल्टास कंपनी के पास चेकिंग अभियान चलाया। यहां एक युवक पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने लगा। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वार्ड छह मस्जिद कालोनी जगतपुरा निवासी गुलवेश हुसैन बताया। साथ ही बाइक चोरी करने की बात कबूली। उसकी निशानदेही पर वन शक्ति मंदिर की ओर झाड़ियों से चोरी की दो अन्य बाइकें भी बरामद हुईं। इस पर आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। सीओ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत दो मुकदमों समेत कुल पांच केस दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी। टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी, एसआई प्रदीप कोहली, सतीश बाबू, कांस्टेबल नितिन कुमार, पंकज पोखरियाल आदि थे।
Related Posts
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उनके चित्र पर माला अर्पण कर उनको याद किया एवं उनकी याद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में शहीद स्थल के बाहर लोगो को पौधे वितरण किया
- Avtar Singh Bisht
- August 16, 2024
- 0
औद्योगिक नगरी रुद्रपुर उधम सिंह नगर मे टाटा मोटर्स और टाटा ओटोकोम कंपनी सी एस आर में भी आगरणीय भूमिका निभा रहे हैं इसके चलते कल दोनो टीमों के अधिकारियों के साथ ग्राम छतरपुर में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया गया और उसके पश्चात अमरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया और होली मनाई। ज्ञात रहे इससे पहले टाटा ग्रुप इस विद्यालय में इनवर्टर टॉयलेट्स शौचालय ,फर्स्, स्मार्ट क्लासेस, दीवारों पर रंग-रोगन, स्कूल बैग्स, जूते ,यूनिफॉर्म और अन्य कई तरह की सुविधा बच्चों को प्रदान करवा चुका है जिससे कि वह अपना उज्जवल भविष्य बना सके ।इस समारोह के दौरान टाटा मोटर्स के प्लांटेड की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी श्रीनाथ टाटा मोटर्स से डी जी एम प्रदीप सांगवान , अनिल वत्स, नीतिका जोशी,निशा नेगी व टाटा ओटोकोम ग्रुप के कॉरपोरेट एचआर हेड श्री संजीव तोमर, प्लांट हेड प्लांट हेड दीपक आहूजा जी, अनूप जी, आनंद जोशी,भूपेंद्र, मानसी तोमर, अर्जुन रावत ,हेमाऔर विद्यालय की तरफ से जिला अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सिरोही प्रधानाचार्य हिमाल चंद्र, कमल यादव ,तरन विश्वास गुरमीत कौर उपस्थित थे समारोह के अंत में बच्चों को पुरस्कार और उनके साथ हर्बल गुलाल से होली खेलकर समापन किया गया।
- Avtar Singh Bisht
- March 24, 2024
- 0