रूद्रपुर, 29 अक्टूबर, 2024/जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सभी जनपदवासियों को दीपों के त्योहार दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा व भैया दूज की हार्दिक बधाई देते हुए समस्त जनपदवासियों के बेहतर स्वास्थ्य, मंगलमय जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the love

रूद्रपुर, 29 अक्टूबर, 2024 जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सभी जनपदवासियों को दीपों के त्योहार दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा व भैया दूज की हार्दिक ।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की कि सभी लोग खुशियों के त्योहार को अपने परिवार व बच्चों के साथ मनाए व आतिशबाजी व पटाखें चलाने के दौरान बच्चों पर अधिक ध्यान दें, उनके साथ रहें। उन्होंने सभी जनपदवासियों से ईको-फ्रैंडली दीपावली मनाने व एक दिया देश की समृद्धि के नाम जलाने की अपील की ।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह वर्ष राज्य निर्माण का रजत जयंती वर्ष है, 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक स्वच्छता सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है उन्होेंने सभी जनपदवासियों से इससे जुड़ने की अपील की व दीपावली के दौरान वोकल फॉर लोकल के तहत खरीददारी करने व स्वभाव स्वच्छता: संस्कार स्वच्छता थीम को अपनाते हुए दीपावली त्योहार मनाने की अपील की।
———हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट———————————


Spread the love