उत्तराखंड,लोकसभा चुनाव देख कांग्रेस ने अभी से उत्तराखंड में बीजेपी की घेराबंदी शुरू कर दी है. मंगलवार को देहरादून में कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई. बैठक में इंडिया गठबंधन से जुड़े घटक दल शामिल हुए.

Spread the love

Hindustan Global Times। प्रिन्ट न्यूज़,
शैल ग्लोबल टाइम्स।
अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड,

कांग्रेस ने बुलाई इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक

कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आने से कांग्रेसियों में उत्साह का संचार होगा और जोर शोर से तैयारियों में जुट जाएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश प्रदेश में बीजेपी ने भय का माहौल बना दिया है. बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा. इसलिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई.

बीजेपी के कब्जे से पांचों सीटों को छीनने पर हुआ मंथन

समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड में दो लोकसभा सीट मांगने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फैसला आलाकमान करेगा. सीट शेयरिंग का मुद्दा पार्टी के वोट शेयर को देखते हुए तय किया जाएगा. उन्होंने इंडिया गठबंधन में एकजुटता की बात कही. 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देहरादून पहुंच रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने की जबरदस्त तैयारी की है. सभी जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि 28 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देहरादून के दौरे पर आ रहे हैं. 2014 से उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट बीजेपी के कब्जे में है. बीजेपी का कब्जा समाप्त करने के लिए कांग्रेस को संघर्ष करना पड़ रहा है. इस मनलिए अभी से दूसरे घटक दलों के साथ बीजेपी को हराने की रणनीति पर मंथन शुरू हो गया है.

Hindustan Global Times। प्रिन्ट न्यूज़,
शैल ग्लोबल टाइम्स।
अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड,

Spread the love