केदार घाटी के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं पूरे दिन बादल छाए रहने से घाटी वाले क्षेत्रों में भी शीतलहर देखने को म‍िल रही है।

Spread the love

केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य भी सोमवार को पूरी तरह बंद कर दिए गए थे। केदार घाटी के साथ ही पूरे जिले में रविवार को मौसम में आए बदलाव के चलते सोमवार को पूरे दिन ठंड का प्रकोप बना रहा।

तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। केदारनाथ में मौसम का तापमान माईनस 18 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि पूरे जिले में अधिकतम तापमान 9 डिग्री रहा।

त्रियुगीनारायण, गौरीकुण्ड, चौमासी, गौण्डार, रासी, गडगू, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी, मोहनखाल में जमकर बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है।

केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी होने से नजारा एकदम स्‍वर्ग जैसा दिख रहा है। सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ दिखने में काफी सुंदर लग रहे हैं। फि‍ल्‍हाल इन दिनों यात्रा बंद है।

टिहरी में पड़ी कड़ाके की सर्दी

मौसम में आए बदलाव के चलते नई टिहरी में सोमवार को कड़ाके की सर्दी पड़ी। हल्की वर्षा के साथ ही नई टिहरी में तेज आंधी चलने से जनजीवन प्रभावित रहा। यदि मौसम का यही मिजाज रहा तो नए साल का जश्न मनाने के लिए जिले में आने वाले पर्यटक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी, काणाताल, डांडाचली में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

हल्की बूंदाबांदी के साथ चली आंधी

सोमवार को एकाएक मौसम ने करवट बदली और जिला मुख्यालय सहित कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ आंधी चली। इस कारण जनजीवन भी प्रभावित रहा। वहीं, जिला मुख्यालय में आंधी चलने के साथ ही धूल भी उड़ी। इसके चलते दोपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि शीतलहर के चलते बाजार भी सुनसान दिखाई दिए।

पहाड़ियों पर बर्फबारी

मौसम के बदले मिजाज को देखकर लग रहा है कि जल्द ही जिले की आसपास की पहाड़ियों पर बर्फबारी हो सकती है। खास बात यह है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने धनोल्टी, काणाताल, डांडाचली आदि जगहों पर पहले ही होटल बुक करा लिए हैं। ऐसे में पर्यटक टिहरी में जमकर बर्फबारी का भी आनंद ले सकेंगे।


Spread the love