हरिद्वार जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए जिनमें हत्या का एक दोषी भी शामिल है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई जब जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था।

Spread the love

अधिकारियों के अनुसार, पंकज और राजकुमार निर्माण कार्य के लिए लाई गई सीढ़ी का उपयोग करके परिसर से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह

उन्होंने बताया कि पंकज हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला था और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जबकि विचाराधीन कैदी राजकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और जिलाधिकारी कामेन्द्र सिंह ने जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने और सुराग जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को भी बुलाया गया है।


Spread the love