रूद्रपुर स्टेडियम में स्वीप ( मतदाता जागरूकता अभियान ) के तहत खेल विभाग द्वारा प्रातः 7:00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य खेल के साथ साथ युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। ज़िलाधिकारी / ज़िला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रेस को प्रारंभ कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम ज़िले स्तर , ब्लॉक स्तर तथा न्याय पंचायत, नगर स्तर पर भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक मतदान हो सके। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में समझाया जा रहा है तथा वोटर हेल्पलाइन 1950 के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर ज़िला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, ज़िला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र रावत , ज़िला प्रोबेशन अधिकारी , ( सहायक नोडल sveep) व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।

Spread the love


Spread the love