त्रिवेंद्र सिंह पवार की याद में देहरादून में होगी 6 दिसंबर को सर्दलीय श्रद्धांजलि सभा- अवतार सिंह बिष्ट
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय अभियान समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने प्रदेश के समस्त राज्य आंदोलनकारीयो से आह्वान किया है। कि राज्य आंदोलन के महत्वपूर्ण नेता स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार की याद में आगामी 6 दिसंबर को देहरादून शहीद स्मारक में समिति सर्वदलीय सभा का आयोजन करेगी ।
उन्होंने बताया कि समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के संयोजन में इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी तीरथ सिंह रावत हरीश रावत त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व गृहमंत्री प्रीतम सिंह पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ूयूकेडी के अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत कम्युनिस्ट नेता इंद्रेश मैखुरी भाकपा के नेता कामरेड समर भंडारी समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर सचान आंदोलनकारी नेता जगमोहन सिंह नेगी, मोहित डिमरी ,मोहन सिंह रावत राजेंद्र सिंह रावत भूपेंद्र सिंह रावत परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी और महासचिव प्रभात ध्यानी समेत तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह पवार का राज्य आंदोलन में विशेष योगदान है और उनके इस योगदान को कई बुलाया नहीं जा सकता उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह पवार की याद में एक सड़क मार्ग का नामकरण तत्काल घोषित किया जाना उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया और साथ ही छिदरवाला में उनकी एक आदम कद मूर्ति लगाई जाने की भी मांग की उन्होंने राज्य आंदोलनकारी की पेंशन भी 15000 किए जाने की मांग की
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
केंद्रीय अभियान समिति अध्यक्ष