जायसवाल ने मुश्किल पिच पर 205 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया.
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे जायसवाल
यह 2024 के कैलेंडर ईयर में जायसवाल का तीसरा टेस्ट शतक रहा. मौजूदा वक्त में जायसवाल की उम्र 22 साल और 332 दिन है. वहीं दिग्गज तेंदुलकर ने 1992 के कैलेंडर ईयर में 23 साल की उम्र से पहले 3 शतक लगाए थे. इस तरह जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.
इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और विनोद कांबली संयुक्त से रूप से अव्वल नंबर पर हैं. गावस्कर ने 1971 कैलेंडर ईयर में 4 शतक लगाए थे. इसके अलावा विनोद कांबली ने 1993 के कैलेंडर ईयर में 4 शतक लगाए थे.
23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (भारत)
4 शतक – 1971 में सुनील गावस्कर
4 शतक – 1993 में विनोद कांबली
3 शतक – 1984 में रवि शास्त्री
3 शतक – 1992 में सचिन तेंदुलकर
3 शतक – 2024 में यशस्वी जयसवाल.
इसी के साथ जायसवाल तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाकर पहली बार में ही शतक जड़ दिया. सबसे पहले यह कमाल मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने किया था, जिन्होंने 1967-68 में ब्रिस्बेन में शतक जड़ा था. फिर 1977-78 में सुनील गावस्कर ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. गावस्कर ने भी ब्रिस्बेन ने में ही शतक लगाया था. अब जायसवाल ने पर्थ में खेलते हुए यह कमाल कर दिया.
23 साल की उम्र से पहले भारत के लिए सबसे ज्याद टेस्ट शतक
जायसवाल उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए. यह जायसवाल का चौथा शतक था. लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 8 शतक के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित शर्मा, एडिलेड टेस्ट में लेंगे हिस्सा