उ त्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में सातों लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 23 महीने का बच्चा भी शामिल है।

Spread the love

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। गौरीकुंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। घटना सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।
हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। एक दंपती और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल है, जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। दो लोग स्थानीय है, विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे।
मृतकों में राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं। शवों के बुरी तरह से जले होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
हेलिकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत होने की खबर है। हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उत्तराखंड ADG लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी मुरुगेशन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसा होने की पुष्टि भी की।

घास काट रही महिलाओं ने दी हादसे की जानकारी

हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि नेपाली मूल की महिलाओं ने हादसा होने की सूचना दी थी। हादसे के समय वे गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही थीं कि उन्होंने हादसा होते देखा और तुरंत पुलिस को फोन करके बताया। हादसे में जान गंवाने वालों में एक बच्ची भी बताई जा रही है। गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में हेलीकॉप्टर गिरा है। मलबा बरामद कर लिया गया है। शवों को भी मलबे से निकाल लिया गया है। हेलीकॉप्टर हादसे में BKTC के कर्मचारी विक्रम सिंह रावत की भी मौत होने की खबर है।

हेलीकॉप्टर की कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि गत 7 जून को केदारघाटी में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई थी। बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर ने टेकऑफ किया ही थी कि टेक्निकल प्रॉब्लम हो गई और हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। कोई रास्ता न देख पायलट ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर ही हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कर दिया था। हादसे में पायलट घायल हुआ था, उसकी पीठ में चोट लगी थी, लेकिन उसकी सूझ-बूझ से हेलीकॉप्टर में सवार सभी 5 यात्रियों की जान बच गई थी। लैंडिंग करते समय हेलिकॉप्टर की टेल टूटकर कार पर गिर गई थी। हेलीकॉप्टर के पंखों के चपेट में आने से दुकान डैमेज हो गई थी।

उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश में गई 6 की जान
बता दें कि उत्तराखंड में ही उत्तरकाशी जिले में भी पिछले महीने 8 मई को भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की जान गई थी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यह हादसा हुआ था। हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था। हेलीकॉप्टर ने 8 मई 2025 को सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी कि हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मारे गए 4 यात्री मुंबई और 2 आंध्रप्रदेश के थे।


Spread the love