वैदिक ज्योतिष के अनुसार, नवग्रहों में चंद्रमा सबसे तेज गति से चलते हैं. ये एक राशि में लगभग ढाई दिन तक रहते हैं. इस कारण चंद्रमा की अक्सर किसी न किसी ग्रह के साथ युति बनती रहती है.

Spread the love

यही युतियां कई बार विशेष राजयोगों का निर्माण करती हैं. इन दिनों चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं, लेकिन 20 अप्रैल की शाम 6:04 बजे वे मकर राशि में प्रवेश करेंगे

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

जैसे ही चंद्रमा मकर राशि में आएंगे, वृषभ राशि में स्थित गुरु की दृष्टि उन पर पड़ेगी. इससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष में इस योग को बेहद शुभ माना गया है. इसका प्रभाव जीवन के कई क्षेत्रों में सकारात्मक होता है. खासकर शिक्षा, करियर, आय और सम्मान में वृद्धि के योग बनते हैं. आइए जानते हैं कि इस बार मकर राशि में बन रहा गजकेसरी योग किन राशियों के लिए सबसे ज्यादा शुभ रहेगा.

मकर राशि (Capricorn)

वृश्चिक राशि (Scorpio)

कुंभ राशि (Aquarius)

Akshaya Tritiya 2025 का विशेष संयोग

इस वर्ष अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे हैं. जैसे – गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग आदि. इसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी या अन्य कीमती चीजें खरीदना बहुत शुभ माना गया है. इस शुभ अवसर पर 12 राशियों को किसी न किसी रूप में लाभ मिलेगा, लेकिन मकर, वृश्चिक और कुंभ राशियों के लिए यह समय विशेष फलदायक रहेगा.


Spread the love