रुद्रपुर नगर की वर्षों पुरानी एक गंभीर समस्या आखिरकार समाधान की ओर अग्रसर हो चुकी है। शहर के दिल माने जाने वाले मुख्य बाजार क्षेत्र—पंजाबी मार्केट और गोल मार्केट की जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्य राज्य योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है। इस बहुप्रतीक्षित योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा नारियल फोड़कर और पूजा-अर्चना के साथ किया गया।


23 साल का इंतजार: टूटी सड़कों का दर्द
पंजाबी मार्केट और गोल मार्केट की सड़कों की हालत पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से बदहाल थी। स्थानीय व्यापारी, राहगीर और स्कूली छात्र-छात्राएं इन सड़कों की दुर्दशा को लेकर कई बार शासन और प्रशासन से गुहार लगा चुके थे। लेकिन यह मुद्दा हमेशा प्राथमिकता से बाहर रहा। वर्ष 2002 के बाद से इन इलाकों में कोई ठोस निर्माण कार्य नहीं हुआ था। बारिश के मौसम में पानी भराव, कीचड़ और गड्ढों से लोगों का चलना दूभर हो जाता था।
विधायक शिव अरोरा की सक्रियता लाई परिणाम
राज्य सरकार के युवा और कर्मठ विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर नगर की बुनियादी समस्याओं को सदन में पुरजोर ढंग से उठाया। उन्होंने न केवल इस सड़क निर्माण योजना को राज्य योजना में शामिल करवाया, बल्कि टेंडर प्रक्रिया, बजट स्वीकृति और कार्य प्रारंभ की प्रक्रिया को भी स्वयं मॉनिटर किया। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए विधायक अरोरा का आभार जताया और कहा कि 23 साल बाद किसी जनप्रतिनिधि ने वास्तव में जमीन पर काम करके दिखाया है।
निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी
इस निर्माण कार्य के तहत:
- 2 किलोमीटर लंबे मार्ग का उच्च गुणवत्ता वाली हॉटमिक्स डामर तकनीक से निर्माण किया जाएगा।
- जल निकासी हेतु नई ड्रेनेज लाइन बिछाई जाएगी ताकि बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या न हो।
- फुटपाथों का नवीनीकरण भी इसी योजना के अंतर्गत किया जाएगा ताकि दुकानदारों और पैदल यात्रियों को सुविधा हो।
- पूरे कार्य की अनुमानित लागत ₹4.72 करोड़ बताई जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों में खुशी की लहर,इस सड़क निर्माण कार्य से सबसे अधिक लाभ स्थानीय दुकानदारों को मिलेगा। वर्षों से ग्राहक खराब सड़कों के कारण इन इलाकों में आने से कतराते थे। गोल मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा, “हमने कई बार धरना प्रदर्शन किए, ज्ञापन सौंपे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शिव अरोरा जी का आभार, जिन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और काम शुरू करवाया।”
नगर निगम की भूमिका और सहयोग
हालांकि यह कार्य राज्य योजना के अंतर्गत हो रहा है, लेकिन स्थानीय स्तर पर नगर निगम रुद्रपुर का सहयोग भी अहम रहेगा। क्षेत्रीय पार्षद और निगम अधिकारी निर्माण कार्य के निरीक्षण में लगातार लगे हुए हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि अगले 60 कार्यदिवस में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और जनअपेक्षाएं
रुद्रपुर विधानसभा में शिव अरोरा भाजपा से दूसरी बार विधायक बने हैं और युवा नेता के रूप में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। विपक्षी दल अक्सर उन पर “जनता से कटे हुए” होने का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन इस तरह के कार्य उनकी “ज़मीन से जुड़े” होने की छवि को मजबूत करते हैं।
जनता से सीधा संवाद: शिव अरोरा का वक्तव्य
शुभारंभ अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने कहा:यह केवल सड़क निर्माण नहीं है, यह विश्वास की बहाली है। पंजाबी मार्केट और गोल मार्केट में व्यापारी वर्ग की आय का सीधा संबंध सड़क की स्थिति से है। मेरा प्रयास रहेगा कि रुद्रपुर के हर हिस्से में आधारभूत संरचना मजबूत की जाए।”

