कल्याणी नदी में अतिक्रमण चिन्हित कर शीघ्र हटाने के निर्देश, डीएम ने कहा – सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Spread the love

रूद्रपुर, 22 मई 2025।वर्षा ऋतु से पूर्व संभावित बाढ़ संकट को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कल्याणी नदी में फैले अवैध अतिक्रमण और कूड़ा-कचरा निस्तारण को गंभीरता से लिया है। कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम ने नगर निगम, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि नदी का तत्काल सर्वेक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित किए जाएं और जल्द से जल्द सफाई कार्य शुरू किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कल्याणी नदी के पुनर्जीवन और उसे मूल स्वरूप में लाने के लिए समन्वित अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी में जहां-जहां अतिक्रमण से बहाव प्रभावित हो रहा है, वहां जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह स्थिति न सिर्फ शहर की जल निकासी प्रणाली को प्रभावित करती है बल्कि अतिक्रमणित मकानों में रह रहे गरीब परिवारों के लिए भी खतरे की घंटी है।

500 से अधिक अतिक्रमणकारियों को भेजा गया है नोटिस

नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल और सहायक अभियंता सिंचाई विजय पाल सिंह ने जानकारी दी कि कल्याणी नदी पर लगभग 500 से अधिक अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नदी की सफाई हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को किया जाएगा प्रेरित

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल्याणी नदी की जद में आ रहे गरीब और पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि उन्हें वैकल्पिक सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही अतिक्रमण हटाने और सफाई कार्य की विधिवत फोटोग्राफी व दस्तावेजीकरण करने को कहा गया है।

बैठक में शामिल अधिकारी

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, अधिशासी अभियंता पेयजल सुनील जोशी, जल संस्थान से तरुण शर्मा और सिंचाई विभाग से सहायक अभियंता विजय पाल सिंह उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कल्याणी नदी पर अतिक्रमण और गंदगी की समस्या को अब और नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में नदी का बहाव सुनिश्चित करने, सफाई कार्य तेज करने और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।



Spread the love