त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के लिए आरओ-एआरओ को द्वितीय प्रशिक्षण, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर जोर

Spread the love

रुद्रपुर, 01 जुलाई, 2025। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सभी रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया 02 जुलाई, बुधवार से शुरू होकर 05 जुलाई तक प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगी। इसके उपरांत नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी आरओ-एआरओ को हस्तपुस्तिका एवं पंचायती राज एक्ट का गहन अध्ययन करने की सलाह दी, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन की प्रक्रिया में निष्पक्षता और शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कोई भी कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या होने पर तत्काल उप जिलाधिकारी, पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आरओ-एआरओ को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

मास्टर ट्रेनर नरेश चंद्र दुर्गापाल और जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने द्वितीय प्रशिक्षण में बताया कि निर्वाचन की प्रथम चरण की प्रक्रिया, यानी नामांकन से प्रतीक चिन्ह आवंटन तक की कार्यवाही अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों को सावधानीपूर्वक प्राप्त करें और जमा करते समय तिथि व समय का उल्लेख अवश्य करें। नामांकन पत्रों और संलग्न शपथ पत्रों की गहन जांच के निर्देश दिए गए।

आरओ-एआरओ को पीपीटी के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें नामांकन प्रक्रिया, दस्तावेजों की जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन, आचार संहिता पालन जैसे विषयों को विस्तार से समझाया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, आरओ जिला पंचायत एपी वाजपेयी, आरओ आनंद सिंह नेगी, संजय कुमार छिमवाल, अरविंद सैनी, सुशील कुमार, डॉ. आशुतोष जोशी, शैलेन्द्र सिंह, एके जौन, सुनील जोशी, अभय सक्सेना, कल्याण सिंह, अमित भारती, राजेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र चौहान, एआरओ भानु प्रताप, रविन्द्र सिंह, विश्वविजय सिंह देव, योगेश कुमार तिवारी, कैलाश चंद्र शर्मा, शैलेन्द्र मेहरा सहित नोडल अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों को गंभीरता से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।


Spread the love