ज सपुर में एक पिता ने पुत्र की पत्नी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुत्र के विदेश में होने का फायदा उठाता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

Spread the love

नगर निवासी एक महिला ने बताया कि नौ वर्ष पूर्व उसका विवाह मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ था। उसकी दो बेटियां हैं। विवाह के कुछ माह बाद ही उसका पति विदेश में काम करने चला गया था। वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। पति के पीछे उसका ससुर बुरी नजर रखने लगा था। कई बार अश्लील हरकत की। विरोध किया तो धमकी दी कि यदि मेरी बात नहीं मानी तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा।

आरोप हैं कि ससुर ने डरा धमकाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत उसने सास से की तो वह उल्टा उसे ही डांट कर मुंह बंद रखने को कहने लगी। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसका पति विदेश से घर आया तो ससुर ने मामला पति से बताने पर जान से मारने की फिर से धमकी दी। इस डर से वह अपने पति के साथ किसी अन्य स्थान पर रहने चली गई। लेकिन ससुर ने उसका पीछा वहां भी नही छोड़ा। आरोप है कि 12 मई को पति के साथ रिश्तेदारी में दावत खाने गई थी कि तभी उसके ससुर ने पति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो इससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।

पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64(1) दुष्कर्म, 115(2), 351(2) एवं 352 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपों की जांच कर रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।-दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर-जसपुर


Spread the love