रुद्रपुर | विशेष प्रतिनिधि ,एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद ऊधमसिंहनगर में इन दिनों वृहद स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत खुद एसएसपी मणिकांत मिश्रा किच्छा एवं पुलभट्टा क्षेत्र में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों तथा अन्य संवेदनशील स्थलों पर लगातार गश्त व चेकिंग की जा रही है। एसएसपी के नेतृत्व में यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👮♂️ जनजागरूकता अभियान भी जोरों पर,सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को लेकर भी ऊधमसिंहनगर पुलिस सक्रिय भूमिका निभा रही है। काशीपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा साई पब्लिक स्कूल एवं लिटिल स्कॉलर स्कूल में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।इन शिविरों में छात्रों को साईबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों, यातायात नियमों, नवगठित कानूनी प्रावधानों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के विषय में जानकारी दी गई। यह पहल विशेष रूप से युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने की मंशा से की गई।
🕊️ पुलभट्टा थाना के पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि,थाना पुलभट्टा में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक (स्व.) श्री बाल किशन के निधन पर जनपद पुलिस परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हुआ। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलिस विभाग ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और भगवान से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति मिले।
📜 कानून व्यवस्था में संवेदनशीलता जरूरी: एसएसपी,एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि—
“थाने में आने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ ‘तू-तुम’ का नहीं, ‘आप’ का प्रयोग करें। पीड़ित और अपराधी के बीच व्यवहार में स्पष्ट अंतर हो।”
उन्होने पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी व निर्धारित वर्दी पहनने हेतु प्रेरित किया और गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
🌟 उत्कृष्ट सेवा पर 15 कर्मियों को किया गया सम्मानित,विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को एसएसपी द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। यह न केवल उन्हें प्रोत्साहित करेगा, बल्कि अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा देगा।
🚦 ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य,जनमानस को ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु जागरूक करते हुए ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है—एक गाड़ी, दो सवारी — ट्रिपल राइडिंग की तो चालान की तैयारी।”
ऊधमसिंहनगर पुलिस प्रशासन एक साथ सुरक्षा, संवेदनशीलता और जागरूकता को लेकर जिस प्रकार सक्रिय दिख रहा है, वह एक अनुकरणीय प्रयास है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कार्यशैली न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही है, बल्कि जन-जन में विश्वास भी जगा रही है।

