रुद्रपुर से बड़ी खबर: विवाहिता की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीलीभीत से पहुंचे लोगों ने जताया विरोध, पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रुद्रपुर। सितारगंज में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज पीलीभीत के लोगों ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया। पीड़िता के परिजनों और समर्थकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

प्रदर्शनकारियों में शामिल नगरिया खुर्द, पीलीभीत निवासी समीर मल्लिक ने बताया कि उसकी बेटी की कुछ दिन पहले ससुराल में हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में 3 जून को सितारगंज थाने में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे परिजन आहत हैं और इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने सितारगंज पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार और पुलिस की जिम्मेदारी है।

इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ गोविंद विश्वास, ओमप्रकाश मंडल, सोनाई गाईन, निताई राय, गौर राय, ब्रजेन मंडल, सूरज अधिकारी, हरियांद अजय सरकार, विनय विश्वास, साधन, विशाल मल्लिक, गोपाल मंडल, संजीत मंडल, सतीश मल्लिक, जमुना गाईन, साहिबा विश्वास, देवकी मल्लिक, बिलाल मण्डल, अमित कुमार, भोला, आकाश, कपिल, प्रदीप, कालू, राकेश, चंदन, अनिल, करण, राजेश, सुनील, राजेश कुमार, मुकेश, सरोज, प्रतिमा, गीता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक ठुकराल ने इस मौके पर कहा कि, “नारी सुरक्षा की बात करने वाली सरकार तब तक विश्वसनीय नहीं हो सकती जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता। मैं इस मामले में हरसंभव मदद करूंगा और दोषियों को जेल भेजकर ही दम लूंगा।”

पुलिस प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि मामले की गंभीरता से जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि दहेज प्रथा और महिला उत्पीड़न के खिलाफ बने कानूनों के बावजूद न्याय की राह कितनी कठिन बनी हुई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस जनदबाव के आगे कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।


Spread the love