
रुद्रपुर, 24 जुलाई – आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण से ठीक पहले उधमसिंह नगर जिले की पुलिस ने एक के बाद एक दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देकर प्रशासनिक मुस्तैदी का परिचय दिया है। जिला और राज्य स्तर पर चलाए जा रहे अवैध शराब और हथियार विरोधी अभियानों के तहत रुद्रपुर पुलिस ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए कई संदिग्धों को धर दबोचा है।
अवैध शराब की 20 पेटियों के साथ एक गिरफ्तार
बैग फैक्ट्री चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक वाणिज्यिक वाहन से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से गुरपाल पुत्र किशोर, निवासी ग्राम मुबारकपुर, थाना बिलासपुर, जिला पट्टी (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गुरपाल बैस्ट (ट्रांसपोर्ट) की आड़ में शराब की खेप एक दुकान तक पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ने वाहन को सील कर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


इस कार्रवाई में बैग फैक्ट्री चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिंगवाल, उपनिरीक्षक मोहन चंद्र जोशी, कांस्टेबल गणेश गिरी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
हथियार तस्करी का भंडाफोड़, इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश
एक अन्य बड़ी सफलता में रुद्रपुर थाना पुलिस और कुमाऊं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर खजान सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, निवासी बागवाला, रुद्रपुर को उसके आठ साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की 5 पिस्टल और .30 बोर की 3 पिस्टल बरामद की गईं।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में विशेष निगरानी अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आगामी पंचायत चुनावों में गड़बड़ी फैलाने हेतु बाहरी राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी की जा सकती है।
पकड़े गए गिरोह की पूछताछ से पता चला कि वे मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हथियार ला रहे थे और उत्तर प्रदेश में इनकी सप्लाई की जा रही थी। गिरोह पहले भी लूट और वसूली जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में शामिल टीम में STF के ऑब्जर्वर एमपी सिंह, का. सुरेंद्र सिंह कनवाल, हेका दुर्गा सिंह, दीपक भट्ट, संजय कुमार (ड्राइवर), रुद्रपुर थाना टीम से उपनिरीक्षक संजय सिंह, का. साओमी गोस्वामी और दीपक चंद्र सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी निगरानी
उधर प्रदेशभर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो चुका है। 89 विकासखंडों के 5823 मतदान केंद्रों पर करीब 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने गृह जनपद के नगला तराई स्थित बूथ पर मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया। प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जिसमें जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और विशेष निगरानी टीमें तैनात की गई हैं।
पंचायत चुनावों के पूर्व शराब और हथियारों की धरपकड़ से स्पष्ट है कि पुलिस-प्रशासन किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करने के मूड में है। जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी प्रकार के प्रलोभन, डर या दबाव में आए बिना निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
(रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट, विशेष संवाददाता – हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स)

