महज दो महीने के भीतर, कई खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ और उनके साथ खेलकर खुद को और भी बेहतर बना लेते हैं.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
आईपीएल अपनी टीमों की संख्या और वैश्विक दर्शकों के मामले में लगातार विस्तार कर रहा है. हर गुजरते साल के साथ खेल की प्रतिस्पर्धा और तीव्रता और बढ़ती जा रही है. आईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते-बिगड़ते हैं. लेकिन इस लीग के कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिनका टूटना असंभव है. यहां आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड आपको बता रहे हैं, जिनका टूटना असंभव है…
आईपीएल डेब्यू पर सबसे बड़ा निजी स्कोर
ब्रेंडन मैकुलम
18 अप्रैल 2008 को क्रिकेट की दुनिया हमेशा के लिए बदल गई, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबला खेला. यहीं से आईपीएल की शुरुआत हुई और दुनिया ने पहली बार इस फटाफट क्रिकेट का अनुभव किया. एक पारी ने क्रिकेट के भविष्य को बदल कर रख दिया. इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने सिर्फ 73 गेंदों में 158 रन ठोक डाले, जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे. 2008 में, इस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी वनडे में भी कम ही देखने को मिलती थी. यह रिकॉर्ड आईपीएल डेब्यू पर किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल में सिर्फ क्रिस गेल ने इससे ज्यादा रन बनाए हैं. जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे.
आईपीएल में तीन बार MVP पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी – सुनील नरेन
सुनील नरेन ने 2012, 2018 और 2024 में आईपीएल में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) का खिताब जीता है. खासकर 2024 सीजन में उनका प्रदर्शन बेमिसाल रहा. उस सीजन में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू था, और नरेन ने कुल 450 एमवीपी पॉइंट्स हासिल किए.
उस सीजन में दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली थे, जिन्होंने 315.5 पॉइंट्स ही जुटाए. आईपीएल इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 400 पॉइंट्स के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है. इसके सबसे करीब जोस बटलर (2022 में 387) और शेन वॉटसन (2013 में 386) रहे हैं.
आईपीएल में एक सीजन में सभी अवे मैच जीतने वाली टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)
आईपीएल 2025 में आरसीबी ने कुछ खास कर दिखाया. फाइनल से पहले ही आरसीबी ने अपने सभी अवे (बाहर के) मैचों में जीत हासिल कर ली. लीग स्टेज में उन्होंने सातों अवे मैच जीते-कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, जयपुर, मुल्लांपुर, दिल्ली और लखनऊ में जीत दर्ज की. इसके अलावा, क्वालिफायर 1 में भी आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस तरह एक सीजन में आरसीबी का अवे रिकॉर्ड 8-0 रहा. फाइनल में आरसीबी होम टीम के रूप में खेलेगी, इसलिए उनका 100% अवे रिकॉर्ड इस सीजन में हमेशा कायम रहेगा.
सबसे कम अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीम- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
आईपीएल 2019 में कुछ अनोखा हुआ. SRH ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया, लेकिन महज 12 अंकों के साथ- इतिहास में सबसे कम अंकों पर किसी टीम का क्वालीफाई करना. उस साल MI, CSK और DC के 18-18 अंक थे और उन्होंने आसानी से क्वालीफाई किया. लेकिन KKR, SRH और PBKS तीनों के 12-12 अंक थे. SRH ने बेहतर नेट रन रेट के कारण क्वालीफाई किया. मौजूदा समय में जब टीमें बढ़ गई हैं, 12 से कम अंकों पर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग नामुमकिन लगता है.
तीन आईपीएल सीजन में 6 से कम इकॉनमी रेट – सुनील नरेन
सुनील नरेन एक और अविश्वसनीय रिकॉर्ड के मालिक हैं. आईपीएल इतिहास में वह एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने कम से कम 14 मैचों के सीजन में तीन बार 6 से कम इकॉनमी रेट रखा है. लसिथ मलिंगा, डेल स्टेन, राशिद खान, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी यह कारनामा सिर्फ एक बार कर पाए हैं. नरेन ने अपने चरम पर (2012-2014) लगभग बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया-2012 में 5.48, 2013 में 5.47 और 2022 में 5.57 की इकॉनमी रेट रही.

