उत्तराखंड मौसम अपडेट – 12 जुलाई 2025 संवाददाता,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट/उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी!

Spread the love


उत्तराखंड मौसम अपडेट – 12 जुलाई 2025

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में मूसलधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज 12 जुलाई को भी उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे की बारिश का हाल:

  • देहरादून
    • हाथीबड़कला: 118 मिमी बारिश
    • करनपुर: 106 मिमी बारिश
  • मसूरी – 130.2 मिमी बारिश
  • उत्तरकाशी (डुंडा) – 88 मिमी बारिश
  • नैनीताल (हल्द्वानी) – 101 मिमी बारिश
  • मुक्तेश्वर – 96.6 मिमी बारिश

राज्य के पर्वतीय जिलों नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत कई इलाकों में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पौड़ी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भी तेज बारिश का असर देखने को मिल सकता है। तेज बारिश के चलते प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर और पंतनगर का हाल

मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट बदल रहा है।

  • रुद्रपुर, उधम सिंह नगर और पंतनगर समेत तराई के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
  • आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस बढ़ सकती है।
  • अधिकतम तापमान 35°C, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 27°C रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। खासकर भूस्खलन संभावित इलाकों, नदियों-नालों के किनारे और ऊंचाई वाले स्थानों पर अनावश्यक आवाजाही न करें। यात्रा पर निकलने से पहले मौसम अपडेट जरूर चेक करें।

उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में भी आज तेज बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम सुहाना लेकिन जोखिमभरा बना हुआ है।

(मौसम की आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें)



Spread the love