
ऐसे में गणेश की आराधना के लिए बुधवार का दिन अति शुभ माना गया है. ध्यान दें कि गणेश जी को हरा रंग अति प्रिय है और हरा रंग का स्वामी ग्रह बुध है. ऐसे में अगर बुधवार को गणेश जी की पूजा के दौरान और पूजा में हरे रंग से जुड़े कुछ उपाय करें तो गणेश जी प्रसन्न होकर भक्त पर कृपा तो बरसाएंगे ही साथ ही जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबुत होकर व्यापार, बुद्धि बोली आदि में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. आइए हरे रंग से जुड़े बुधवार के उपाय जान लें.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
हरे रंग से जुड़े बुधवार के उपाय
1. अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है तो बुधवार के दिन हरा रूमाल जेब में रखें. इस एक आसान से उपाय को करने से जीवन में सुख और समृद्धि का प्रवेश होगा और घर में खुशहाली आएगी.
2. हरे रंग से परहेज न हो तो बुधवार के दिन हरे रंगे कपड़े पहने, हरी शर्ट, हरी टाई यहां तक कि हरे रंग के मोजे का भी इस्तेमाल करें. इस उपाय से दिन दूना रात चौगुना तरक्की करेंगे क्योंकि जीवन में बुध का शुभ प्रभाव पड़ने लगेगा.
3. हरे रंग का स्वामी ग्रह बुध है. ऐसे में बुधवार को अगर हरे रंग के फलों का दान करें, गाय को हरे चारे का भोग कराएं तो व्यापार बुद्धि और धन में वृद्धि होगी.
4. बुध ग्रह के शुभ प्रभावों को प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का अधिक इस्तेमाल करें. जैसे हरी सब्जियों और फल खाएं.
5. बुधवार के दिन अगर पूजा के समय गणेश जी को हरा दूर्वा अर्पित करें तो गणेश जी की कृपा तो बरसेगी साथ ही बुध ग्रह भी कुंडली में मजबूत होगा. सभी पुरानी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी.

