Spread the love

17 अगस्त शनिवार को जय नंदा बैंक्विट हॉल में राज्य आंदोलनकारी के प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 21 लोगों की संचालन समिति बनाई गई है। समिति के संयोजक भुवन जोशी को जबकि प्रवक्ता डॉक्टर केदार पलड़िया को बनाया गया। है।

हल्द्वानी लोक निर्माण विश्राम हल्द्वानी में 17 अगस्त शनिवार को होने वाले सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक की गई

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल की अध्यक्षता एवं प्रभात ध्यानी के संचालन में संपन्न बैठक में सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष, सभी सांसदों, विधायकों राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ,सचिवों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया

राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष दर्जा मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने सभी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी से राज्य के विकास के लिए समय दान की अपील की। राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा महामहिम राज्य पाल को 10 परसेंट क्षितिज आरक्षण की फाइल को शीघ्र निस्तारण करना चाहिए,उन्होंने कहा राज्यपाल को राज्य हित के सवालों पर अडंगा नही लगाना चाहिए,अगर राज्यपाल विधेयक को मंजूरी नही देते हैं तो उनके खिलाप राष्ट्रपति को पत्र लिखा जायेगा,राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने सभी राज्य आंदोलनकारी से अपने मनमुटाव मतभेदों को त्याग कर राज्य की अवधारणा के लिए एकजुट होने की अपील की।
बैठक में ज्ञापन के बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन को सफल संचालन के लिए 21 लोगों की कमेटी बनाई गई है इसके संयोजक भुवन जोशी , प्रवक्ता डॉक्टर केदार पलाडिया, सचिव पान सिंह सिजवाली,प्रचार सचिव नीरज तिवारी , कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह कनवाल को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में हुकुम सिंह कुंवर, कैलाश शाह, डा बालम सिंह बिष्ट, हेमचंद पाठक, डॉक्टर निशांत पपनै, हरीशपाठक, योगेश सती, पान सिंह नेगी, सुशील भट्ट, बृजमोहन सिजवाली, जगमोहन सिंह बगडवाल, आरेंद्र शर्मा, सुंदर गोस्वामी, जितेंद्र चौहान, बी तिवारी, धीरेंद्र प्रताप, हेमंत बगडवाल, भुवन जोशी, मनमोहन कंनवाल, भुवन जोशी, नीरज तिवारी, प्रभात ध्यानी, हेमंत बगडवाल केदार पलाडिया आदि थे।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर में तीज महोत्सव उत्तराखंड


Spread the love