1 सितंबर को खटीमा शहीद स्मारक मैं राज्य आंदोलनकारी का लगेगा जमावड़ा, खटीमा के शहीद राज्य आंदोलनकारी को दी जाएगी श्रद्धांजलि, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स देगा पूरी कवरेज,

Spread the love

! sivsankar bhatiya khatima की अपील- उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद के आंदोलनकारी भाई बहनों से राज्य आंदोलनकारी मंच उत्तराखंड ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया की अपील है कि 1 सितंबर 1994 पृथक राज्य की लड़ाई लड़ने, खटीमा, गोलीकांड में शहीद हुई राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु शहीदों की धरती खटीमा में आने का आह्वान करते हैं l प्रत्येक राज्य आंदोलनकारी का सम्मान हमारी प्राथमिकता होगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा किस प्रकार होगी- दिनांक 1 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे से न्यू शहीद स्मारक मेन चौराहा खटीमा मैं खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे व गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा,

!! (Hindustan Global times, chief editor Avtar Singh Bisht)

खटीमा गोलीकांड की 29 वीं बरसी मनाने हेतु प्रदेश के सिरमौर, हृदय सम्राट, युवाओं के दिलों की धड़कन, राज्य आंदोलनकारियों के मसीहा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी लगातार तीसरी बार शहीद स्मारक खटीमा में मौजूद रहेंगे, इससे पहले आज तक कोई भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय 1 सितंबर शहीदों की बरसी मनाने हेतु शहीदों की धरती खटीमा में मौजूद नहीं रहे, माननीय धामी जी ने आज दिन तक राज्य आंदोलनकारियों को अनेक सौगातें दी है, और आगे भी हमें धामी जी से आशा है कि 1 सितंबर 2023 खटीमा गोलीकांड के शहीदों की 29 वीं बरसी पर फिर सौगात लाएंगे, पुनः उत्तराखंड के13 जनपदों के राज्य आंदोलनकारी भाई बहनों से मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में शहीदों व वीरों की धरती खटीमा में आकर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का स्वागत करें व खटीमा गोलीकांड में शहीद हुई 7 राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें, धन्यवाद, जय उत्तराखंड,
उत्तराखंड के शहीद अमर रहे अमर रहे, उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी जिंदाबाद जिंदाबाद l


Spread the love