पूर्व दजा राज्य मंत्री हरीश पनेरू भीमताल विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कहा सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारियों के जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है विगत दिनों उक्त मामले को लेकर गाँव वालों ने ज़िलाधिकारी के सामने भी बात उठाई है ज़िलाधिकारी जी तुरंत कार्रवाई करते हुए हर घर जल योजना में अधिकारियों हर धर पानी पहुँचाने की विभाग योजना धरातल पर उतारने ज़िम्मेदारी विभाग की है इस लिए आज मैके पर अधिकारियों को काम कर रहे हैं पुरे विधान सभा में सत्ता पक्ष के लोगों के साथ साझेदारी है इस लिए धरातल पर गड़बड़ी होने पर भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है सड़कों आलम यह है कि बनाने के कुछ सड़कों निर्माण कार्य बहुत निम्न स्तर होता है एक विभाग बनाने का काम करता है दूसरे विभाग उसे कई बार नाप कर धन कमाने का ज़रिया होता विधायक निधि से अधितर कान मनाने तरीक़े से किए जा रहे हैं कोई भी अनुमति विभागों से नहीं लियी जा रही है क्षेत्र इतना पिछड़ा है वहाँ कोई कमचियों के जाने की हिम्मत नहीं है इसलिए जनता के लिए बनाये जाने वाली योजनाओं का लाभ जनता को जागरूक करने के लिए हमेशा तैयार रहना है ही हमारा संकल्प है

Spread the love


Spread the love