हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर हुई पांच मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 7 मई को दिक्षित जोशी निवासी नीलांचल कालोनी डहरिया की मोटरसाईकिल संख्या यूके 04एसी 9447 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से चोरी की गई थी। 21फरवरी को भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी प्रेम विहार बडी मुखानी की मोटरसाईकिल यूए 03-1988 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से चोरी की गई। 03 मई को सचीन्द्र कबिदयाल निवासी तेजपुर नेगी लालकुआं की मोटरसाईकिल संख्या यूके 04एफ-6594 को सुयाल कालोनी बरेली रोड से चुराई गई। 4 दिसम्बर 2023 को राहुल राजपूत निवासी दमुवाढूंगी पंनचक्की हल्द्वानी की मोटरसाईकिल संख्या यूके 04एल-3975 रूद्राक्ष बैंकट हाल के सामने से चुराई गई जबकि 20 अप्रैल को हसीन साह निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा की मोटरसंाईकिल यूके 04 एडी 6407 घर के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी की गई थी। उपरोक्त घटनाओं के संबंध में थाना हल्द्वानी व थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास सीटीवीकैमरों का अवलोकन, करते हुए मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त एक अभियुक्त कोे एफटीआई रोड से चोरी की एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता साहिल पुत्र स्व. सगीर निवासी ग्राम अजीतपुर वार्ड न. 1 निकट सरायवाली मस्जिद थाना सिविल लाईन जिला रामपुर उ0प्र0 हाल निवासी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा बताया। कड़ी पूछताछ करने पर उसनें अन्य चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 4 अन्य मोटरसाईकिलें बरामद करायी।उसने बताया कि वह बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये में रह रहा है तथा रंगाई-पुताई का काम करता है। उसके द्वारा चोरी की गयी बाईकें को कुछ दिनों के लिये छुपा लिया जाता था फिर उसी बाईक से घूमते हुए रैकी की जाती थी फिर पहली चोरी की गयी बाईक को आस-पास पार्क कर दूसरी बाईक चुरा ली जाती थी और उसको छुपाने के बाद पहली बाईक ले जायी जाती थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रवीण कुमार मेडिकल चौकी प्रभारी, हे0कानि0 इसरार नवी, प्रहलाद सिह व अनिल जौहरी शामिल थे।
Spread the loveरिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर कैची धाम महाराज नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी समेत एक […]
Spread the loveशैल सांस्कृतिक समिति रजि० (शैल परिषद) मकर संक्रान्ति, उत्तरायणी (घुघुतिया त्यार) महोत्सव 2025 13 जनवरी 2025 एवं 14 जनवरी 2025 प्रातः 11:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक […]
Spread the loveरुद्रपुर ,दिनांक 12/01/2024 को शैल सांस्कृतिक समिति इस अवसर पर 31जोड़ो ने उत्तराखंड के पारम्परिक वेशभूषा में पूजन किया।इस अवसर पर शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, […]