महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्री देव सुमन के बलिदान दिवस की पुण्य स्मृति पर संपूर्ण उत्तराखंड में श्री विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Spread the love

दिनेश चन्द्र भट्ट

विजय ढोड़ियाल

श्री देव सुमन के बलिदान दिवस की पुण्य स्मृति पर संपूर्ण उत्तराखंड में श्री विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति द्वारा रक्तदान जिसमें मुख्य रूप से श्री विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा,जिला संयोजक दिनेश चंद्र भट्ट, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद के अध्यक्ष अवतार सिंहबिष्ट , श्रमजीवी पत्रकार और जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने रक्तदान किया।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

श्रीमती गीता भट्ट

अवतार सिंह बिष्ट

रक्तदान महादान कार्यक्रम में डॉक्टर एल एम उप्रेती पूर्व निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड, सी , मित्तल नेत्रदान केंद्र महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री देव सुमन स्मृति में अंगदान महा दान का संकल्प लेते हुए जीते जीते रक्तदान जाते-जाते (अंगदान) नेत्रदान का संकल्प लिया। फॉर्म भरकर अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करते हुए नेत्रदान श्री देव सुमन की स्मृति में संकल्प लिया गया। सभी रक्तदान करने वाले व्यक्तियों व नेत्रदान करने वाले व्यक्तियों को श्री विश्वनाथ जगदीश शीला तीर्थाटन समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सॉल्व उड़कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समिति के बैनर तले वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। आपको अवगत करा दे श्री विश्वनाथ जगदीश शीला तीर्थाटन समिति के द्वारा रक्तदान शिविर के उपरांत जिंदगी जिंदाबाद के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम जो कि पूरे उधम सिंह नगर में आयोजित किया जाएगा ।आज इसका शुभारंभ किया गया ।आज मुख्य रूप से ब्लेड डोनेट करने वालों में जिला संयोजक दिनेश चंद्र भट्ट, अवतार सिंह बिष्ट ,गीता भट्ट,विजय ढोंडियाल, राजेंद्र बलोदी ,कमलेंद्र सेमवाल, हरविंदर सिंह चुग ,पारस सेमवाल, हरीश थापा, निखिल थापा,
,राजीव चावला ,करमजीत सिंह चाना , जगदीप सिंह अमन कुमार हरिश्चंद्र मनोज कुमार ,सुनील प्रसाद दीपक शर्मा दीपक थापा सुरेंद्र कुमार रणजीत सिंह केशव चंद्र,मुख्य रूप से ब्लेड डोनेट करने वालों मे उपस्थित थे। वही नेत्रदान करने वालों में मुख्य रूप से गीता भट्ट, अवतार सिंह बस टी अवतार सिंह बिष्ट, राजीव चावला, हैप्पी राजीव कुमार नरेश कुमार कमलेंद्र सेमवाल दिनेश चंद भट्ट आदि लोगों ने नेत्रदान की औपचारिकता पूर्ण कर संकल्प लिया।


Spread the love