दिल्ली में ऐतिहासिक जंतर मंतर पर आज मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सहित समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षण और पूर्व मंत्री वीरेंद्र प्रताप ने मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाए जाने हेतु स्पेशल कोर्ट के गठन और और इस मुकदमे के फैसले हेतु निश्चित समय सीमा निर्धारित किए जाने की मांग उठाई आज के इस काला दिवस समारोह में देव सिंह रावत हरिपाल रावत मनमोहन शाह खुशहाल सिंह बिष्ट भावना पांडे प्रताप थलव।ल,जगदीश ममगाई, हीरो बिष्ट, दीप सलोडी, सत्येंद्र रावत शिव सिंह रावत समेत अनेक लोगों ने भाग लिया सभी वक्ताओं ने मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजाना मिलने पर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड आंदोलनकारी समिति की अध्यक्ष जाने-माने पत्रकार देव सिंह रावत ने किया।
Related Posts
Hindustan Global Times, अवतार सिंह बिष्ट
- Avtar Singh Bisht
- October 11, 2023
- 0